सोमवार, 1 जुलाई 2024

कविताएं

 पीड़ा है बीड़ा है कैसी यह क्रीड़ा है

मन बावरा हो करता बस हुंकार

पास हो कि दूर हो तुम जरूर हो

कविताएं अकुलाई कर लो न प्यार

 

अगन की दहन में आत्मिक मनन

प्रेमभाव वृष्टि फुहारों में कर जतन

जीव सबका एक सबपर है अधिकार

कविताएं अकुलाई कर लो न प्यार

 

चाह की आह में प्रणय आत्मदाह

डूबन निरंतर पता न चले थाह

एक लगन वेदिका दूजा मंत्रोच्चार

कविताएं अकुलाई कर लो न प्यार।

 

धीरेन्द्र सिंह

02.07.2024

07.11

हिंदी-उर्दू

 हिंदी एक भाषा एक सभ्यता एक संस्कृति

उर्दू हिंदी श्रृंगार भला इससे कैसे सहमति

 

भाषा का विकास, विन्यास, अभ्यास जरूरी

विभिन्न हिंदी साहित्य इसकी हैं तिजोरी

विश्व चयनित श्रेष्ठ संस्कृत भाषा से उन्नति

उर्दू हिंदी श्रृंगार भला इससे कैसे सहमति

 

विपुल हिंदी साहित्य इसकी श्रेष्ठता प्रमाणित

अब भी क्यों कहें सौंदर्य हिंदी उर्दू आधारित

फारसी के शब्दों से हिंदी ही कहें उर्दू गति

उर्दू हिंदी श्रृंगार भला इससे कैसे सहमति

 

हिंदी फिल्मों के गीत या उनके हों संवाद

उर्दू भाषा ज्ञानी लिखें हिंदी का ले ठाट

सूफी साहित्य हिंदी गहि साहित्य संप्रति

उर्दू हिंदी श्रृंगार भला इससे कैसे सहमति।

 

धीरेन्द्र सिंह

01,.07.2024

15.31