मिले जबसे धुनसे बेअसर हो गए
आपकी भावनाओं के सहर हो गए
उर्दू सी जो चली तो ग़ज़ल हो गई
देवनागरी सी तुम फिर सजल हो गई
भावनाओं के मजमें ग़दर हो गए
आपकी भावनाओं के सहर हो गए
भाषाएं भी अपनी दखल की दीवानी
प्यार में तो उलझी मोहब्बत की कहानी
दीवानगी में गज़ब के सफर हो गए
आपकी भावनाओं के सहर हो गए
चाहतों के लिए खुशियों की चदरिया
कबीरा में कहते अनूठी है नगरिया
कैसे-कैसे मोहब्बत में अमर हो गए
आपकी भावनाओं के सहर हो गए।
धीरेन्द्र सिंह
10.04.2024
20.55