बुधवार, 10 अगस्त 2022
हिंदी
शब्द की टहनियों में प्यास है
भाव की वृष्टि भी उदास है
बिखर रही है यह जुगलन्दी
लिखिए आपके जो पास है
चंद नामों से बचिए हैं मशहूर
चिंतन आपका भी खास है
स्वतंत्र लिख देना है बड़ी बात
कई प्रभावों में बंधे हाँथ है
लिख रहे छप रहे, जप रहे
एक परिवर्तन हिंदी तलाश है
क्रांति हिंदी जगत में अपेक्षित
करें प्रकाशित स्व, हिंदी हताश है।
धीरेन्द्र सिंह
सदस्यता लें
संदेश (Atom)