शुक्रवार, 22 मार्च 2024

भोर में

 भोर में खुलती हैं पलकें

हृदय में आपका स्पंदन

पलक फिर बंद होती हैं


प्रणय का होता है वंदन


सुनती आप हैं क्या निस

नेह का उन्मुक्त निबंधन

स्मरण आपकी, आदत अब

सुगंधित, शीतल सा चंदन


उदित होतीं हृदय में क्रमशः

निज आलोक का समंजन

आप से ही प्रकाशित हूँ

तरंगित आपसे है सब नंदन


कब से बिस्तर है मुग्धित

भोर करती आपका अंजन

चिड़िया चहचहाती आप सी

करवटें ढूंढती आपका आलंबन


जगाती रोज हैं मुझको ऐसे

जैसे भोर का आपसे बंधन

बदन में टूटन अनुभूतियां भी

आप ही आप का है गुंजन।


धीरेन्द्र सिंह

25.03.2024

04.39