बुधवार, 7 दिसंबर 2022

कविता

 वह कभी नहीं चाहती

कविता लिखूं और

कर दूं पोस्ट उसे

बल्कि

उलाहने देते 

सजा देती है

मेरी कविता को

किसी उपयुक्त चित्र

या फोटो से

और 

उस रचना में ढल

बन जाती है

खुद कविता

कद्रदान लोग

करते हैं लाइक 

यह सोचकर कि

एक अच्छी कविता लिखा हूँ।


धीरेन्द्र सिंह