गज़ब है गवैया अजब है खेवैया
समझे तो मुक्ति वरना मैया-मैया
एक देता सुर का अपना ही तान
संगीतज्ञ उलझे सुन यह कैसा ज्ञान
करें साजिंदे मिल ता, ता थैया
समझे तो मुक्ति वरना मैया-मैया
सुर को कतर दें संगीत का ज्ञान
आरोह-अवरोह में मद्धम का मिलान
अनगढ़ सुर ले ढूंढते कुशल गवैया
समझे तो मुक्ति वरना मैया-मैया
कम्प्यूटर में सम्मिलित सुर भंडार है
गुरु ज्ञान बिन सुर में लगे डकार है
सुनना हो सुनो नहीं और बहन-भैया
समझे तो मुक्ति वरना मैया-मैया।
धीरेन्द्र सिंह
21.12.2023
14.10