शुक्रवार, 5 जनवरी 2024

राम मंदिर

 इतिहास के पन्नों को निहार

पांच सौ वर्षों की ललक पुकार

स्वर्ण हिरण सा विचरित भ्रम

हुआ ध्वनित फिर राम टंकार


पांच सौ वर्ष पुरातत्व अभिलाषी

कुछ प्रतीक प्रमाण सच आसी

न्यायालय सर्वोच्च का निर्णय

राम नाम का तथ्य अभिलाषी


वाद-विवाद असंयमित रचि संवाद

मेरी-तेरी का गूंजा गहि नाद

प्राण त्यजन बसि गहन घनन

राम राज्य का गुंजित निनाद


इतिहास पुनः सर्जित अनुप्रतियाँ

दिग-दिगंत अयोध्या की युक्तियां

शिल्प कौशल में संस्कृति कृतियाँ

राम मंदिर ओर प्रवाह भक्तियाँ 


बाईस जनवरी सनातनी की इकहरी

प्राण प्रतिष्ठा नयना सब लहरी

आस्था अनुनय आमंत्रित सविनय

राम धनुष सा कौन है प्रहरी।



धीरेन्द्र सिंह

05.01.2024

21.14