मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025

आलिंगन दिवस

  शब्दों का आलिंगन है

भावनाओं का है ज्ञान

वैश्विक आनिंगन दिवस

आत्मीयता की पहचान


देह ही क्या नेह है

स्पर्श उत्कर्ष क्या मान

शब्द कुशल संवाहक है

आदर भाव ही सम्मान


अंतर्राष्ट्रीय दिवस क्यों नकारे

वसुधैव ही है हमारा ज्ञान

शब्दादर भाव विनीत सुविज्ञ

आलिंगन दिवस का है अभिमान।


धीरेन्द्र सिंह

11.02.2025

21.13



लेटेंट

 रणवीर इलाहाबादिया

तुमने यह क्या किया

माँ अमूल्य अविनाशी

किस संस्कार में जिया


इंडिया गॉट लेटेंट

अभद्रता का है टेंट

समय ने असमय किया

किस समाज में है जिया


एक है अपूर्वा माखीजा

मातृत्व को तुमने खींचा

तुमने जो बोल दिया

नारीत्व को आहत किया


विरोध, बहिष्कार न्याय

सामान्य व्यक्ति का उपाय

रणबीर इलाहाबादिया

स्व को स्व से जला दिया।


युवाओं का घातक समूह

एक मंच रुग्ण सब व्यूह

युवा सोच बीमार बना दिया

लेटेंट ने जो व्यवहार किया।


धीरेन्द्र सिंह

11.02.2025

13.07