महक उठी सांसे सुगंधित लगे चिंतन
शब्द पुष्प आपके टिप्पणी रूपी चंदन
पोस्ट करते रचना तुरंत प्रतिक्रियाएं
जैसे मां सरस्वती के सभी गुण गाएं
अर्चना का प्रभुत्व रचनाएं निस वंदन
शब्द पुष्प आपके टिप्पणी रूपी चंदन
देह की दृष्टि है आत्मा जनित सृष्टि
व्यक्तिगत पहचान नहीं पर हैं विशिष्ट
शब्द आपके करते रचनाओं के अभिनंदन
शब्द पुष्प आपके टिप्पणी रूपी चंदन
सर्जना की दुनिया के आप भाव गीत
ऐसी भी तो होती है अभिनव सी प्रीत
साथ यह रचनाओं का नवोन्मेषी नंदन
शब्द पुष्प आपके टिप्पणी रूपी चंदन।
धीरेन्द्र सिंह
16.09.2024
09.16