शुक्रवार, 17 मई 2024

आप

 किसी सड़क पर रोज आप निकलती होंगी

किसी तरह ट्रैफिक लड़खड़ाती चलती होगी

आपको मालूम नहीं आपकी हर अदाएं

हवाएं छूकर हर शख्स दिल धड़कती होंगी


आप मासूम हैं आपको मालूम भी नहीं

नज़र एक बार देख कर मचलती होंगी

सौम्य, शालीन अब मिलते ही कहाँ हैं

आहें तड़पती आप पर ही ढलती होंगी


एक उम्र जीने का हुनर आपने बांटा

एक अदा महफिलों सी ठहरती होगी

हर नज़र यूं भी आप तक न पहुंचे

संवेदनाएं जीवित वही लहरती होंगी


सौंदर्य उम्र के खूंटे पर, बंधा कब है

जिंदगी प्यार में यूं ही उभरती होगी

आपसे प्यार हो चुका कब से, उम्दा

आपको मालूम भी नहीं, डरती होंगी।


धीरेन्द्र सिंह

17.05.2024

17.21