“प्लीज बी इन टच” फोन करते रहिएगा
ऐसा कोई बोले फोन कभी ना करिएगा
अपने पद की गरिमा के हैं सुप्त अरुणिमा
सेवानिवृत्ति के बाद भी चाहें वही महिमा
फोन कीजिएगा क्यों महिमामंडन भरिएगा
ऐसा कोई बोले फोन कभी ना करिएगा
पद पर बैठा बोले तो वह सबको तौले
और अस्पष्ट निवेदन कि गरिमा ना डोले
चापलूसी लगे ऐसा कह क्यों उभरिएगा
ऐसा कोई बोले फोन कभी न करिएगा
इसमें अपवाद मात्र अवस्था बीमारी है
निज चिकित्सक ही दवा-दारू खुमारी है
कोई कहे फोन करें तो खूब महकिएगा
ऐसा कोई बोले फोन कभी न करिएगा।
धीरेन्द्र सिंह
16.07.2024
10.35