सोमवार, 1 जुलाई 2024

कविताएं

 पीड़ा है बीड़ा है कैसी यह क्रीड़ा है

मन बावरा हो करता बस हुंकार

पास हो कि दूर हो तुम जरूर हो

कविताएं अकुलाई कर लो न प्यार

 

अगन की दहन में आत्मिक मनन

प्रेमभाव वृष्टि फुहारों में कर जतन

जीव सबका एक सबपर है अधिकार

कविताएं अकुलाई कर लो न प्यार

 

चाह की आह में प्रणय आत्मदाह

डूबन निरंतर पता न चले थाह

एक लगन वेदिका दूजा मंत्रोच्चार

कविताएं अकुलाई कर लो न प्यार।

 

धीरेन्द्र सिंह

02.07.2024

07.11

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें