सोमवार, 30 जून 2025

नारी

 कभी देखा है जग ने

एकांत में अकेले

बुनते हुए वर्तमान को

भविष्य को

निःशब्द,


कभी देखा है पग ने

देहरी से

शयनकक्ष तक

बिछी पलकों का

गुलाबी आभा मंडल

निश्चल,


कभी देखा है दबकर

मुस्कराते अधरों को

कंपित नयन को

गहन, सघन, मगन

निःस्वार्थ,



आसान नहीं है

नारी होना, जो

कर देती घर का

जगमग हर कोना,

समर्पित, सामंजस्यता बनाए

निर्विवाद,


यदि यह देख लिया 

तो समझिए

बूझ गए आप

ईश्वरीय सत्ता

आराधना की महत्ता।


धीरेन्द्र सिंह

01.07.2025

08.51


अभिमत

 अभी मत अभिमत देना

आंच को निखार दो

तलहटी कच्चा हो तो

नहीं पक पाते मनभाव

नहीं चाहेगा कोई इसमें निभाव,


दहक जाने दो

लौ लपक जाने दो,


चाहत की तसली

खुली आंच पर चढ़ाना

गरीबी है तो

साहस भी है,

अग्नि का है अपना स्वभाव

तेज हवा, धूल-धक्कड़ में निभाव,


भावनाओं को तल जाने दो

सोंधा लगेगा थोड़ा जल जाने दो,


कितनी हल्की, कितनी सस्ती

होती है  तांबे की तसली, जो

पानी भी गर्म करती है

खाना भी पकाती है

शस्त्र का कर ग्रहण स्वभाव

प्रतिरक्षा का करती है निभाव,


तसली को तप जाने दो

सोचो, मत रोको, विचार आने दो।


धीरेन्द्र सिंह

30.06.2025

14.29