गुरुवार, 17 अक्टूबर 2024

तथ्य का त्यौहार

 चल मोहब्बत कर लें सोहबत

कौन अच्छा उनके बनिस्बत


एक समय सौभाग्य सा है

एक गति में निजता अस्मत

एक प्रयास लिए नव उल्लास

सोचना क्या, हो जा सहमत


शौर्य यदि है नहीं, चल नहीं

वरना बोलेगा हृदय, कैसी जहमत

याचना से कब मिला है प्यार

बिन झुके कब मिल सकी रहमत


मर्यादाएं उलझनों में हैं उलझाती

सोचना इतना नहीं, ओ मोहब्बत

कब हृदय दर्शाता है यूं व्यग्रता

तथ्य का त्यौहार, दे न अभिमत।


धीरेन्द्र सिंह

17.10.2024

21.43