सोमवार, 1 जनवरी 2024

एक सी बधाई

 मैंने भी लिख भेजा मुझ तक भी आई

नव वर्ष शुभकामना की एक सी बधाई


इसने उसको सबने सबको भेजा कह देखो

हमने तुमको याद किया इसको भी सहेजो

बिन मिले शब्दों में नव वर्ष की अंगड़ाई

नव वर्ष शुभकामना की एक सी बधाई


गैलरी में संदेशों का दिखता नव भंडार

इतना उत्सुक इतना तन्मय प्यार ही प्यार

स्पेस समस्या उभरी कहती करो सफाई

नव वर्ष शुभकामना की एक सी बधाई


एक संदेसा सबको भेजा, एक कर्तव्य है

संपर्क बनाए रखना, मजबूरों का सर्वस्व है

इस वर्ष भी लोगों ने की भावों की चतुराई

नव वर्ष शुभकामना की एक सी बधाई


बिन लगाव किसी इमेज का कॉपी पेस्ट

शब्दों का थोथा चना कहे यही है श्रेष्ठ

यहां दिखावा वहां दिखावा लुभन-लुभाई

नव वर्ष शुभकामना की एक सी बधाई।


धीरेन्द्र सिंह

01.01.2024

15.38