मैंने भी लिख भेजा मुझ तक भी आई
नव वर्ष शुभकामना की एक सी बधाई
इसने उसको सबने सबको भेजा कह देखो
हमने तुमको याद किया इसको भी सहेजो
बिन मिले शब्दों में नव वर्ष की अंगड़ाई
नव वर्ष शुभकामना की एक सी बधाई
गैलरी में संदेशों का दिखता नव भंडार
इतना उत्सुक इतना तन्मय प्यार ही प्यार
स्पेस समस्या उभरी कहती करो सफाई
नव वर्ष शुभकामना की एक सी बधाई
एक संदेसा सबको भेजा, एक कर्तव्य है
संपर्क बनाए रखना, मजबूरों का सर्वस्व है
इस वर्ष भी लोगों ने की भावों की चतुराई
नव वर्ष शुभकामना की एक सी बधाई
बिन लगाव किसी इमेज का कॉपी पेस्ट
शब्दों का थोथा चना कहे यही है श्रेष्ठ
यहां दिखावा वहां दिखावा लुभन-लुभाई
नव वर्ष शुभकामना की एक सी बधाई।
धीरेन्द्र सिंह
01.01.2024
15.38