अति बौद्धिक होते हैं तार्किक तूफान
तर्क दौड़ाते है घिरता मध्यार्थी मचान
दौड़ना इनको न आता करते चहलकदमी
बचते-बचाते चलें कहीं हो न गलतफहमी
टंकार को झंकार समझाने के हैं विद्वान
तर्क दौड़ाते हैं घिरता मध्यार्थी मचान
इनका व्यक्तित्व कल्पनाओं को है सींचे
ओले पड़ने लगे तो जाएं खटिया नीचे
छुपकर सामना न करने का युक्ति ज्ञान
तर्क दौड़ाते हैं घिरता मध्यार्थी मचान
बौद्धिकता को यह कहते हैं सिरमौर
उद्दंड सिर फोड़ सकता करते न गौर
पुलिस, सेना आदि पास सुरक्षा विधान
तर्क दौड़ाते हैं घिरता मध्यार्थी मचान।
धीरेन्द्र सिंह
09.08.2024
13.23