गुरुवार, 30 नवंबर 2023

तूफान है आनेवाला

 मन उमस सा भाव सहज चितवाला

अभिव्यक्तियां ठहरी तूफान है आनेवाला


सबसे कटकर रहना और बात न करना

एक अजीब खामोशी का रहता धरना

विषय अधूरे सब मन ना लिखनेवाला

अभिव्यक्तियां ठहरी तूफान है आनेवाला


वैचारिक आच्छादित बदलियां क्रमशः

प्रतिदिन लेखन गति कहे मत बह

कल्पनाशीलता को कौन है जडनेवाला

अभिव्यक्तियां ठहरी तूफान है आनेवाला


सम्प्रेषण संवाद सहित कभी वाद-विवाद

इस समूह से उस समूह तक परिवारवाद

रचनात्मकता पर अपने फोटो की क्रममाला

अभिव्यक्तियां ठहरी तूफान है आनेवाला


हर घटना का मिलता पहले से संकेत

शान्ति अजीब में उड़ता सुगंध अतिरेक

मन उत्सुक क्या कुछ उड़ है आनेवाला

अभिव्यक्तियां ठहरी तूफान है आनेवाला।


धीरेन्द्र सिंह

30.11.2023

19.58