सोमवार, 21 जून 2021

टहनियां

 डालियां टूट जाती हैं

लचकती हैं हंस टहनियां

आप समझे हैं समझिए

कैसी इश्क की नादानियां


एक बौराई हवा छेड़ गई

पत्तों में उभरने लगी कहानियां

टहनियां झूम उठी प्रफुल्लित

डालियों में चर्चा दिवानियां


गुलाब ही नहीं कई फूल झूमे

फलों को भी देती हैं टहनियां

डालियां लचक खोई ताकती

गौरैया आए चहक करे रूमानियां।


धीरेन्द्र सिंह

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज

होता सहज नहीं विश्वास

कल तक अनदेखी विद्या का

आज सकल सिद्ध है राज


योगी रामदेव की महिमा मुस्काए

एक चना का है यह अंदाज

एक ब्रह्म एक ही आत्मा एकं अहं

विस्मित निरखे परवाज


अथक परिश्रम अथक सहयोग

फला_फूला विस्तृत हुआ योग

भारत विश्व योग गुरु बन स्थापित

संचालित नित घर_घर यह योग।


धीरेन्द्र सिंह