बुधवार, 20 मार्च 2024

दिल दहल गया

 

प्यार का रूप देख जग दहल गया

कदम थे कोमल तूफान टहल गया

 

मीठी बातों में अपनत्व की झंकार

छत पर उन्मत्तता बहकी लगे बयार

व्योम का असीमित रंग विकल भया

कदम थे कोमल तूफान टहल गया

 

बच्चों की मासूमियत भरा हुआ प्यार

बालक की निर्मलता सी प्रीत फुहार

निर्मोही देह से ले दिल सकल गया

कदम थे कोमल तूफान टहल गया

 

प्यार के उमंग में था होली का तरंग


क्या पता था छत पर कटेगी पतंग

विश्वास कैसे प्यार मर्दन चपल किया

कदम थे कोमल तूफान टहल गया।

 

धीरेन्द्र सिंह

20.03.2024

20.08

गौरैया मेरी

 गौरैया दिवस 20 मार्च 2024 के लिए :-


मेरे घर मुंडेर ना कोमल छैयां

आती न मुंडेर अब वह गौरैया


ना दाना का मोह ना चाहे पानी

फुदकन नहीं उसकी है नादानी

घूम रही भटक अब ताल-तलैया

आती न मुंडेर अब वह गौरैया


मेरे मुंडेर पर थी फुदकन आजादी

था मैं बतियाता बिना किए मुनादी

किसी ने बहकाया कर ता-ता थैया

आती न मुंडेर अब वह गौरैया


गर्दन और आंखे थी कितनी चंचल

भोली थी सह


ज थी जैसे कलकल

समझ गई बहेलियों से घिरी है नैय्या

आती न मुंडेर अब वह गौरैया।


धीरेन्द्र सिंह

20.03.2024

12.53