रविवार, 21 जनवरी 2024

रामजन्मभूमि

 

झंडों ने सड़कों को इजाजत दे दी

भक्ति दे दिया और इबादत ले ली

 

आक्रमणकारी मुगल वंश का था दंश

हमसे ही हमारा चुरा लिया था अंश

मानसिक पहल ने वही इजाजत दे दी

भक्ति दे दिया और इबादत ले ली

 

रा मलला मंदिर सनातन का है गर्व

आततायियों ने सोचा बंद हो यह पर्व

सर्वोच्च न्यायालय ने राम महारत देखी

भक्ति दे दिया और इबादत ले ली

 

धार्मिक सौहार्द्रता भारत के रग बसा

अयोध्या में ही भव्य मस्जिद रचा

सनातन देता हर धर्मों को नव वेदी

भक्ति दे दिया और इबादत ले ली

 

22 जनवरी वर्ष 24 का है इतिहास

साक्ष्य विश्व होकर देखे सनातनी आस

आस्था ने विस्थापित को मात दे दी

भक्ति दे दिया और इबादत ले ली।

 


धीरेन्द्र सिंह

21.01.2024

23.25