शनिवार, 10 अगस्त 2024

प्रत्यंचा

 द्रुम अठखेलियों में देखा न जाए जग पीर

तुम प्रत्यंचा बन जाओ मैं बन जाऊं तीर


अब प्रणय में उभर रहा जीवन का संज्ञान

चुम्बन आलिंगन से विचलित हुआ विधान

मैं क्रोधित विचलित तुम भी तो हो गंभीर

तुम प्रत्यंचा बन जाओ मैं बन जाऊं तीर


मानवता जब मनचाहा रच ले झंझावात

अपने खूंटे गाड़कर लगे सींचने नात

देखो सूर्य उगा है जमघट दर्शाए प्राचीर

तुम प्रत्यंचा बन जाओ मैं बन जाऊं तीर


सृष्टि का नहीं विधान अनर्गल हो संधान

अपना भी पुलकित रहे जगमग अन्य मकान

अकुलाहट रोमांचित कर हो स्थापित धीर

तुम प्रत्यंचा बन जाओ मैं बन जाऊं तीर।


धीरेन्द्र सिंह

11.08.2024

06.05



आग लगे

 आग लगे व्यक्ति मरे अपनी बला से

निर्द्वन्द्व प्रेम करें अपनी ही कला से


हर तरफ निर्मित हैं नव लक्ष्मणरेखाएं

मुगलकालीन शौक से जीवन गुनगुनाएं

कुछ न बोलें कुछ न कहें इस हला से

निर्द्वन्द्व प्रेम करें अपनी ही कला से


खींच दी गई हैं लकीरें मध्य रच जाओ

निर्धारित मर्यादा न टूटे ध्यान लगाओ

नेतृत्व है भ्रमित या चाहें भाव गला के

निर्द्वन्द्व प्रेम करें अपनी ही कला से


चार्वाक सोच के कई उभरे अनुपालनकर्ता

विवाद या उलझन ना ही बस वैचारिक जर्दा

शौर्य, पराक्रम, वीर अनुगामी तबला के

निर्द्वद्व प्रेम करें अपनी ही कला से।


धीरेन्द्र सिंह

10.08.2024

18.54




राहुल आनंदा

 यह कैसा फंदा

राहुल आनंदा


बांग्लादेश के लोकप्रिय लोकगायक

लोकसंस्कृति के अच्छे कलानायक

वाद्य धुन मसल दंगा

राहुल आनंदा


आक्रमणकारी भी थे संगीत दीवाने

आपकी धुन पर गाए होंगे संग गाने

लोकसंगीत हतप्रभ शर्मिंदा

राहुल आनंदा


जब मरे होंगे मरा होगा लोकसंगीत

जातिवाद में भ्रमित होंगे सोचे जीत

लोकगीत जल लपट लंका

राहुल आनंदा


भारत के पड़ोसी यहभाव असंतोषी

मंदिर हिन्दू को रौंदे जो हैं नहीं दोषी

सर्वधर्म समभाव वंदना

राहुल आनंदा।


धीरेन्द्र सिंह

10.08.2024

17.11



शुक्रवार, 9 अगस्त 2024

अति बौद्धिक

 अति बौद्धिक होते हैं तार्किक तूफान

तर्क दौड़ाते है घिरता मध्यार्थी मचान


दौड़ना इनको न आता करते चहलकदमी

बचते-बचाते चलें कहीं हो न गलतफहमी

टंकार को झंकार समझाने के हैं विद्वान

तर्क दौड़ाते हैं घिरता मध्यार्थी मचान


इनका व्यक्तित्व कल्पनाओं को है सींचे

ओले पड़ने लगे तो जाएं खटिया नीचे

छुपकर सामना न करने का युक्ति ज्ञान

तर्क दौड़ाते हैं घिरता मध्यार्थी मचान


बौद्धिकता को यह कहते हैं सिरमौर

उद्दंड सिर फोड़ सकता करते न गौर

पुलिस, सेना आदि पास सुरक्षा विधान

तर्क दौड़ाते हैं घिरता मध्यार्थी मचान।


धीरेन्द्र सिंह

09.08.2024

13.23




गुरुवार, 8 अगस्त 2024

मुखौटा

 थक रही हृदय उमंगें, पसार दो

अंकुरित हैं भाव कई, संवार दो


यह समाज है बड़बोला, बड़दिखावा

यथार्थ संभव नहीं तो, करो दिखावा

प्रतिद्वंदियों का दे साथ, पछाड़ दो

अंकुरित हैं भाव कई, संवार दो


ज्ञान की छोड़ो, बस दबंगता रहे

साथ हो न कोई, समर्थन बहे

मुखौटा तुम अपना, उधार दो

अंकुरित हैं भाव कई, संवार दो


सत्य बीच, उन्मादित असत्य भीड़

असत्य की हुंकार, सत्य जलता नीड़

भीड़ उन्मादन, मंत्र वह खूंखार दो

अंकुरित हैं भाव कई, संवार दो।


धीरेन्द्र सिंह

08.08.2024

14.38


मंगलवार, 6 अगस्त 2024

ऐ रचनाकार

 व्यथा लिखे तो हो जाएगी कथा

यथा प्यार के नए भाव तू रचा


टीस पीड़ा की सामाजिक दलन

बकवास है, बता सिहरनी छुवन

सावन में पूजा पर श्रृंगार बता

यथा प्यार के नए भाव तू रचा


व्यक्तिगत जीवन में नई चुनौतियों

फिर क्यों पीड़ा व्यथा हो दर्मियाँ

दर्द भूलें मर्ज को देते हुए धता

यथा प्यार के नए भाव तू रचा


लेखन को लगता क्या लेखन महत्व

रचना में प्रेम, हास्य खोजे निजत्व

ऐ रचनाकार अन्य विधा न जता

यथा प्यार के नए भाव तू जता।


धीरेन्द्र सिंह

07.08.2024

10.31


घाव

 घाव है जख्म है, मूक हो जाएगा

समय एक दवा, सूख खो जाएगा


घाव जख्म जीवन के अटूट अंग

वेदना में सिमटी हर्षदायक तरंग

आज धूमिल कल धवल हो जाएगा

समय एक दवा, सूख खो जाएगा


टोह कर टोक कर कभी गोदकर

उन्मादी करते यूं जीवन का सफर

अयाचित हो वह भी संवर जाएगा

समय एक दवा, सूख खो जाएगा


पल्लवन की चाह में प्रयास उन्नयन

मस्तिष्क कुछ कहे अलग मन उपवन

हुड़दंगई को नया फांस लग जाएगा

समय एक दवा, सूख खो जाएगा।


धीरेन्द्र सिंह

07.08.2024

08.11