बुधवार, 12 अप्रैल 2023

जीवन

 यादों के बिस्तर पर

अभिलाषाओं की करवटें

सिलवटों में दर्द उभरे

भावनाओं की पुरवटें


दिल में पदचाप ध्वनि

पलक बंद ले तरवटें

अनुभूतियों की आंधी चले

तोड़ सारी सरहदें


विवशता के समझौते हैं

व्यक्ति उड़ रहा परकटे

पुलकावलि करे सुगंधित

तन समर्पित मनहटे


निरंतर जीवन विभाजित

व्यक्तित्व के झुरमुटें

व्यवहार ले बहुरूपिया

जुगनुओं सा जल उठें।


धीरेन्द्र सिंह

12.04.2023

04.35

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें