मंगलवार, 6 अगस्त 2024

ऐ रचनाकार

 व्यथा लिखे तो हो जाएगी कथा

यथा प्यार के नए भाव तू रचा


टीस पीड़ा की सामाजिक दलन

बकवास है, बता सिहरनी छुवन

सावन में पूजा पर श्रृंगार बता

यथा प्यार के नए भाव तू रचा


व्यक्तिगत जीवन में नई चुनौतियों

फिर क्यों पीड़ा व्यथा हो दर्मियाँ

दर्द भूलें मर्ज को देते हुए धता

यथा प्यार के नए भाव तू रचा


लेखन को लगता क्या लेखन महत्व

रचना में प्रेम, हास्य खोजे निजत्व

ऐ रचनाकार अन्य विधा न जता

यथा प्यार के नए भाव तू जता।


धीरेन्द्र सिंह

07.08.2024

10.31


घाव

 घाव है जख्म है, मूक हो जाएगा

समय एक दवा, सूख खो जाएगा


घाव जख्म जीवन के अटूट अंग

वेदना में सिमटी हर्षदायक तरंग

आज धूमिल कल धवल हो जाएगा

समय एक दवा, सूख खो जाएगा


टोह कर टोक कर कभी गोदकर

उन्मादी करते यूं जीवन का सफर

अयाचित हो वह भी संवर जाएगा

समय एक दवा, सूख खो जाएगा


पल्लवन की चाह में प्रयास उन्नयन

मस्तिष्क कुछ कहे अलग मन उपवन

हुड़दंगई को नया फांस लग जाएगा

समय एक दवा, सूख खो जाएगा।


धीरेन्द्र सिंह

07.08.2024

08.11




संभालिए

 कल की आदर्शवादिता दीखती कहां आज

दलदल में धंसता जा रहा संभालिए समाज


युवाशक्ति संग्रहित विद्यार्थी अनहोनी कर जाएं

नेतृत्व यदि चला गया उसका अंतर्वस्त्र लहराएं

यह कौन सी मर्दानगी पुरुषत्व का है मिजाज

दलदल में धंसता जा रहा संभालिए समाज


अधूरी अपूर्ण विद्यालयीन शिक्षकों का ज्ञान

धर्मावलंबियों का कैसे दबंग ऊंचा है मकान

देखिए छुपी शक्तियां विवेक को रहीं हैं माँज

दलदल में धंसता जा रहा संभालिए समाज


सकारात्मक के विपक्ष उभर रहीं नकारात्मकताएं

हवन करते पुजारी को आसुरी शक्तियां उलझाएं

आत्मिक रणदुदुम्भी से समाज को दे सही साज

दलदल में धंसते जा रहा संभालिए समाज।


धीरेन्द्र सिंह

06.08.2024

21.14