मंगलवार, 23 अप्रैल 2024

प्रणय आगमन

 प्रणय पल्लवन का करें आचमन

सबको नहीं मिलता प्रणय आगमन


एक कविता उतरती है बनकर गीत

अपने से ही अपने की होती है प्रीत

मन नर्तन करे हो उन्मुक्त विहंगम

सबको नहीं मिलता प्रणय आगमन


हंसकर बोलना कुछ मस्ती मजाक

यही प्यार है लोगों लेते हैं मान

प्यार का मूल लक्षण ही है तड़पन

सबको नहीं मिलता प्रणय आगमन


हर बार हो छुवन करीब के कारनामे

कभी खुलकर हंसना कभी तो फुसफुसाने

यह है आकर्षण प्यार का धीमा खनखन

सबको नहीं मिलता प्रणय आगमन


एक साधक की साधना सा है प्यार

धड़कन में यार का अविरल हो खुमार

विचारों में संवेदनाओं का हो नमन

सबको नहीं मिलता प्रणय आगमन।


धीरेन्द्र सिंह


23.04.2024

18.01