गुरुवार, 12 सितंबर 2019

सुघड़ लगती हो

सुघड़ लगती हो
साड़ी जब तुमसे
लिपट जाती है
चूड़ियां जब रह-रह
खनखनाती है
पावों के महावर
जब गुनगुनाते हैं
हम और बहुत और
 पास हो जाते हैं,

माथे की बिंदिया
सूरज की ललक
नयनों में कजरा की
श्यामल धमक
अधरों पर थिरके
अनकही बातें
कानों में बाली
झूम-झूम नाचे
भाव उन्मादी थरथराते हैं
न जाने क्यों घबड़ाते हैं

बाह्य अभिव्यक्ति
कितनी आसक्ति
व्यक्ति की जीवंतता
व्यक्ति ही व्यक्ति
आंतरिक आकर्षण
तर्करहित युक्ति
इससे प्रबल
कहां कोई शक्ति
जीवन सुरभित मिल बनाते हैं
ज़िन्दगी की धुंध को बहलाते हैं।

धीरेन्द्र सिंह
नारी सिर्फ श्रृंगार
मनभावन अभिसार
या कुछ और भी
करता है निर्धारित
देखने का तौर भी,

देह की दालान
या असीम आसमान
वासना उन्माद की
यह एक संस्कार
या तासीर आधुनिक दौर की,

यही तो समझाई हो
कुछ ना छुपाई हो
नारीत्व दमदार की
प्रीत संगिनी गुरु वंदनी
जीवन के हर टंकार की,

प्यार भी और शक्ति भी
उन्नयन की आसक्ति दी
कर्मयुद्ध की संगिनी भी
अस्त्र भी हो शस्त्र भी बनो
कवच हर एक प्रहार की।

धीरेन्द्र सिंह