वह अनुभूतियों की रंगीन गुबार है
हसरतें खिल जाएं ऐसी वह दुलार है
ऑनलाइन ही हो पाती हैं बस बातें
मैं खुली किताब ध्यान से वह बाचें
उसकी मर्यादाएं, लज्जा बेशुमार है
हसरतें खिल जाएं ऐसी वह दुलार है
उड़ ही जाता हूँ अपने रचित व्योम मेँ
देखती रहती है ठहरी वह अपने खेम में
संग उड़ जाए अविरल प्रणय पुकार है
हसरतें खिल जाएं ऐसी वह दुलार है
कितनी महीन सोचती नारी वह जतलाए
जब भी होती बातें मन मेरा जगमगाए
ऑनलाइन ही हमारे हृदयों की झंकार है
हसरतें खिल जाएं ऐसी वह दुलार है।
धीरेन्द्र सिंह
01.03.2025
04.31