शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025

यात्रा

 रात भर

सड़क पर दौड़ते हुए

सूरज को पा लेना

रचनात्मक अभिव्यक्ति है

एक आसक्ति है,


तेज पहियों का घूमना

इंजन की शांत कर्मठता

राजमार्ग की गुणवत्ता

अभियांत्रिकी सूझ है

फिर भी अकूत है,


दौड़ाते जीवन में

जड़, चेतन सभी सहायक

जीवन की गुणवत्ता

भोर की गूंज है



सृष्टि की अनुगूंज है।


धीरेन्द्र सिंह

15.02.2025

07.25