रविवार, 15 सितंबर 2024

टिप्पणी

 महक उठी सांसे सुगंधित लगे चिंतन

शब्द पुष्प आपके टिप्पणी रूपी चंदन


पोस्ट करते रचना तुरंत प्रतिक्रियाएं

जैसे मां सरस्वती के सभी गुण गाएं

अर्चना का प्रभुत्व रचनाएं निस वंदन

शब्द पुष्प आपके टिप्पणी रूपी चंदन


देह की दृष्टि है आत्मा जनित सृष्टि

व्यक्तिगत पहचान नहीं पर हैं विशिष्ट

शब्द आपके करते रचनाओं के अभिनंदन

शब्द पुष्प आपके टिप्पणी रूपी चंदन


सर्जना की दुनिया के आप भाव गीत

ऐसी भी तो होती है अभिनव सी प्रीत

साथ यह रचनाओं का नवोन्मेषी नंदन

शब्द पुष्प आपके टिप्पणी रूपी चंदन।


धीरेन्द्र सिंह

16.09.2024

09.16


अदब

 अजब है गजब है फिर भी सजग है

यह जीवन जी लेने का ही सबब है


एक जिंदगी को सजाने का सिलसिला

मित्रता हो गयी जो भी राह में मिला

हर हाल, चाल ढूंढती एक नबज़ है

यह जीवन जी लेने का ही सबब है


युक्ति से प्रयुक्ति का प्रचुर प्रयोजन

सूक्ति से समुचित शक्ति का संयोजन

सर्वभाव सुरभित स्वार्थ की समझ है

यह जीवन जी लेने का ही सबब है


भाषा, धर्म, कर्म का मार्मिक निष्पादन

बस्तियों का ढंग बदला कर अभिवादन

स्वार्थभरी कोशिश को कहते अदब हैं

यह जीवन जीत लेने का ही सबब है।


धीरेन्द्र सिंह

15.09.2024

23.28