कौआ चला हंस की चाल
गिरगिट ऑरकेस्ट्रा दे तान
लगे गिलहरी सा यह जीवन
पेड़, डालियाँ जीवन अनुमान
गिरगिट सा रंग बदलता ऑरकेस्ट्रा
तीन धारियां ब्रांड अभिमान
कौआ इसमें चपल बन गया
हंस लगे बस तिरते अभिज्ञान
जो जीता है वही सिकंदर
कांव-कांव कौआ आत्मज्ञान
हंस छवि सुंदर सा खुश है
और बनाए कौआ नित मचान।
धीरेन्द्र सिंह
14.12.2024
11.35
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें