एक हल्की छप्प
कोई मछली उछली होगी
अन्यथा
यह गहरा शांत समंदर
असीम भंडार लिए
अपने अंदर
धरती की तरह
रहता है
सहज, शांत, एकाग्र,
एक हल्की स्मिति
कौंध गयी
दुबक गई अभिलाषा
नहीं की मेरी उक्त
पंक्तियों की प्रशंसा
बैठी थी
सहज, शांत, एकाग्र
रह-रहकर कौंध जाती थी
स्मिति कभी चेहरा होता या
कभी कोमल संचलन अभिव्यक्ति,
लगा कि वह बोल रही
बिन शब्द
अनुभूतियों के बयार से,
मौन तो मैं हूँ
शब्दों की भीड़ लिए,
अचानक छपाक
और
मैं उतरते चला गया।
धीरेन्द्र सिंह
27.02.2025
17.28
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें