दियासलाई
एक दिए को
ज्योतिर्मय करने को
आमादा है,
तीलियाँ कसमाती
कब जल जाना है,
एक-दूसरे से जुड़ा
कैसा तानाबाना है,
मन एक तीली
हृदय दियासलाई
तुम दिया अंकुराई,
ऊर्जाएं तीली का सिरा
धरती सा गोल
या तुम्हारी पुतलियों सा,
हृदय के बाह्य तल पर
पटक अपना सर
जल जाने को आमादा,
चलो दीपावली मनाएं।
धीरेन्द्र सिंह
18.12.2024
07.15
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें