सोमवार, 5 अगस्त 2024

भाग चलें

 मन उलझी सुप्त भावनाओं को नाप चलें

गृहस्थी से जुड़े हुए कुछ दिन भाग चलें


कार्यमुक्त जब रहें मन यह उन्मुक्त रहे

क्या सोचा था क्या हैं किसे व्यक्त करें

सांसारिक दायित्वों में क्यों यह भाव तलें

गृहस्थी से जुड़े हुए कुछ दिन भाग चलें


स्वप्न और यथार्थ बीच जीवन हो चरितार्थ

स्वयं ही कृष्ण बनें आरूढ़ रथ बन पार्थ

अब थका दे रही हैं परिवेश की हलचलें

गृहस्थी से जुड़े हुए कुछ दिन भाग चलें


सुखद आवारगी हर दिल की हैं अभिलाषाएं

अल्पकालिक मनसंगत संयुक्त पतंग उड़ाएं

परिवर्तन सृष्टि गति मन परिवर्तित ले चलें

गृहस्थी से जुड़े हुए कुछ दिन भाग चलें।


धीरेन्द्र सिंह

06.08.2024

07.28




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें