प्यार से जरूरी है प्यार की अभिव्यक्तियां
बहुत जरूरी हैं जतलाएं गहन आसक्तियां
मंद मुस्कराहट अधर या कातिल अँखिया
मृदु छुवन स्पर्श कहें तन्मय हो बतियाँ
कोई समझे कोई कयास लगाए युक्तियां
बहुत जरूरी हैं जतलाएं गहन आसक्तियां
भौतिकता की आंधी में लुकी-छिपी संवेदना
तार्किकता की कसौटी पर मुड़ी-तुड़ी चेतना
व्यक्ति प्रयास करे भर जाएं मन रिक्तियां
बहुत जरूरी है जतलाएं गहन आसक्तियां
पुष्प नहीं उपहार नहीं श्रृंगार अति जरूरी
प्यार कब समझा प्यार की कोई मजबूरी
एक पतंग एक छोर उड़ान की नव सूक्तियाँ
बहुत जरूरी है जतलाएं गहन आसक्तियां।
धीरेन्द्र सिंह
10.06.2024
19.58
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें