रविवार, 22 सितंबर 2024

अनकही

अनकही बात भी करती बतकही

रहने दें तो क्या न होगी कहाकही

उन आँखों के सवाल मचाते धमाल

इन आँखों के जवाब थे कब सही


यूं ना हमको अब आप भरमाइए

मानता हूँ आप जो कहें है सही

आपके नयन करें चतुर्दिक गमन

मनन करते-करते रह गए हैं वहीं


और कितने हैं नयन भरे सवाल

दिल को कब तक रखें प्रश्न बही

अनकही बात रचे कब तक नात

स्पंदित भाव सघन झंकृत हो सही।


धीरेन्द्र सिंह

22.09.2024

17.36



1 टिप्पणी: