शुक्रवार, 13 सितंबर 2024

पुकारते रहे

 निगाहों से छूकर बहुत कह गए वह

पुकारते रहे कर गए शब्दों में तह


एक गुहार गुनगुनाती याचना जो की

सहमति मिली प्रसन्न धारा चल बही

टीसती अभिव्यक्तियां शेष जाती रह

पुकारते रहे कर गए शब्दों में तह


कुछ चुनिंदा वाक्य, लिए वही बहाने

असमर्थ कितने हैं, लग जाते बताने

चुप हो जाने को सोचते, गया ढह

पुकारते रहे कर गए शब्दों में तह


रसभरी बातें वह कहें, कह न पाएं

खामोश वह रहें और उनको सुनाएं

धीरे-धीरे खुलना प्रतीक्षा को सह

पुकारते रहे कर गए शब्दों से तह।


धीरेन्द्र सिंह

13.09.2024

22.24

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें