सोमवार, 19 अगस्त 2024

रक्षा बंधन

 खुला रुंधा स्वर दिव्यता पसर गयी

राखी का त्योहार तृष्णापूर्ति कर गयी

प्रत्येक जुड़ा रचनाकार कुछ लिख गया

प्रत्येक मिठास सिंचित तर कर  गयी


भावनाओं के व्यूह में अपने ही छत्रप

चेतनाएं संकुचित स्वार्थ भेद भर गई

रणदुदुम्भी भी बोल चुप निष्क्रिय रही

वेदिकाएं प्रज्ज्वलित नारियां विकल भई


बहन एक भाव या कि मात्र अनुभूति

रक्षाबंधन अभिनंदन फिर धर गयी

बहन भाव का निभाव स्वभाव बसे

नारी वेदना क्यों समाज अधर भई


रक्षा पर्व है गर्व उत्कर्ष बहन-भाई

इसी समाज में युवती दे रही दुहाई

रक्षा बहन का भाई का निज धर्म

नारी यातना रुके बंधन की बधाई।


धीरेन्द्र सिंह

20.08.2024

00.53


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें