रविवार, 23 जून 2024

अतिरंगी

 अतिरंगी अतिरागी मिली सजनिया

अनुरागी अतिभागी खिली अंगनिया


सूफी सोचें यह प्रभु का ही सम्मान है

प्रेमी सोचें प्रियतमा सुघड़ अभिमान है

जैसी रही भावना मन वैसा नचनिया

अनुरागी अतिभागी खिली अंगनिया


हर मन सोचे, परिवेश नोचे, बोले धोखे

हर तन डोले, रस्सी तोड़े, सुप्त अंगों के

उन्मुक्त गगन का गमन चाँद चंदनिया

अनुरागी अतिभागी खिली अंगनिया


सूफी हों या बैरागी या प्रकंड वीतरागी

सब चाहें उन्मुक्तता, कर सेवा बड़भागी

प्यार और पूजा, एक कलश धमनियां

अनुरागी अतिभागी खिली अंगनिया।


धीरेन्द्र सिंह

23.06.2024

15.41

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें