भाषा तो हिंदी लिपि कहां है
रोमन में लिपटता सारा जहां है
भाषिनी की सगर्व है प्रस्तुति
स्क्रीन पर रोमन की उपस्थिति
जी 20 में देवनागरी कहां है
रोमन में लिपटता सारा जहां है
भाषांतर की यांत्रिकी हैं सुविधाएं
श्रवण में संकुचित सभी दिशाएं
भारतीय लिपियों की चर्चा कहां है
रोमन में लिपटता सारा जहां है
भारत मंडपम एक अभिमान है
भव्यता का अभिनव गुमान है
भाषाएं भारतीय विद्यमान कहां है
रोमन में लिपटता सारा जहां है
भारत मंडपम में भारत गान है
हर राज्य जी 20 का गुणगान है
चकाचोंध में कौन चतुर सुजान है
रोमन में लिपटता सारा जहां है।
धीरेन्द्र सिंह
09.09.2023
10.10
सोचने वाली बात है
जवाब देंहटाएं