शब्द थाप से मिल गए भावों को सहला
जाकिर हुसैन आवाज का मिजाज तबला
श्रेष्ठतम संगीतज्ञ संग की हैं जुगलबंदी
तबला है इश्क़ कैसा की है नुमाइंदगी
तिहत्तर की उम्र में गए हो गया मसला
जाकिर हुसैन आवाज का मिजाज तबला
थिरकती अंगुलियों का तबले से वह प्यार
झूमते गर्दन नाचते केश तबला वादन साकार
कहां तबले पर जादू का कार्यक्रम है अगला
जाकिर हुसैन आवाज का मिजाज तबला।
धीरेन्द्र सिंह
15.12.2024
22.46
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें