शनिवार, 29 मार्च 2025

हिन्दू नववर्ष

 हिन्दू विक्रम संवत 2082 नववर्ष

चैत्र महीने का शुक्ल पक्ष प्रतिपदा

विक्रम संवत साल है सूर्य आधारित

वराह मेहर खगोल शास्त्री ने रचा


चक्रवर्ती विक्रमादित्य का राज तिलक

विक्रम संवत आरम्भ तिथि है नधा

कहीं न इसकी चर्चा बना अनजान

लें निर्णय इसका प्रयोग रहे सदा


सूर्य आधारित है हिन्दू वर्ष कलेंडर

चंद्र आधारित ही प्रयोग से बंधा

आरम्भ हो प्रयोग हिन्दू कलेंडर का

प्रयोग से ही विस्तार गति बदा।


धीरेन्द्र सिंह

29.03.2025

19.22



1 टिप्पणी: