भावनाएं उन्नीस बीस अभिव्यक्ति साँच
शब्द चयन ही कौशल मन लेता बांच
शब्द के निर्धारित अर्थ शब्द न व्यर्थ
समर्थ वही लेखन कहन में ना तर्क
रचना सुंदर वही जिसके गुण हों कांच
शब्द चयन ही कौशल मन लेता बांच
भावनाओं का खिलाड़ी जो शब्द मदाड़ी
संदेश स्पष्ट सरल ना लगे वह टेढ़ी आड़ी
वाद्य की तरह शब्द रियाज कर माँज
शब्द चयन ही कौशल मन लेता बांच
भावनाएं हों प्रबल ढूंढें तब उचित शब्द
चयनित शब्द रचना करे सुखद स्तब्ध
शब्द के सामर्थ्य में भावनाओं की आंच
शब्द चयन ही कौशल मन लेता बांच।
धीरेन्द्र सिंह
25.03.2025
10.46
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें