मुम्बई में
हो रही चार दिनों से
लगातार बरसात
और मीडिया बोल रहा
मुम्बई जल से परेशान,
मीडिया यह नहीं
बता रहा है कि
कुलाबा से महालक्ष्मी मंदिर
बरसात से अप्रभावित है
क्योंकि रहते हैं
इन्हीं क्षेत्र में
अति प्रतिभाशाली,
बॉलीवुड प्रतिभा नहीं
मात्र अभिनय कौशल है,
करोड़ों के फ्लैट
मुंबई की आम बात है,
नहीं करता मीडिया
नवी मुंबई की बात
जहां भीषण वर्षा में भी
जलरहित सड़कें हैं,
एक अपूर्ण जानकारी
कर रहा प्रदान मीडिया,
जिसकी विवशता है
टीआरपी
अति प्रतिभाशाली
और नवी मुंबई भी
सुरक्षित है
पीं पीं।
धीरेन्द्र सिंह
19.08.2025
2क.25