जब भी
देखता हूँ आपका फोटो
उभरती है
एक नई कथा जिसमें
उल्लास की
परत दर परत रहती है
छिपी कोई व्यथा
इसीलिए फोटो
करते रहता है
मुझसे बातें, यह बोलते
क्या छुपाएं, क्या बांटे,
नहीं देखता मैं
रूप का सौंदर्य और
नहीं रचता कोई रचना
आपकी फोटो पर
बस मैं पढ़ता हूँ नित
एक नया अध्याय
है मेरे व्यक्तित्व का स्वभाव,
अपने लेखन में
दबा जाती हैं जो भाव
बोल देते हैं फोटो
सहजता से,
बीत जाता है दिन
सहजता से,
गज़ब का प्रभाव
छोड़ जाती है
दुनियादारी के झंझावात से
ताकती, बातें करती
मुस्कराहट।
धीरेन्द्र सिंह
08.07.2025
07.08