सोमवार, 31 जनवरी 2011

अब तुम्ही बतलाओ

 आखिर में तय कर लिया दिल ने कि
चाहत के हुलास का
मन के गुलाब का
नज़रों के शबाब का
कोई विवेचनात्मक तर्क नहीं होता है,
प्यार का संकल्प होता है
पर
दीवानगी का कोई विकल्प नहीं
इसलिए
अब तुम्ही बतलाओ
तुम्हे पाने की ज़िद में
यह दीवानगी
किस तर्क को मानेगी
तुम्हारे सिवा
क्या समझेगी क्या जानेगी
इसलिए या तो तुम
मेरा हुलास, गुलाब और शबाब
बन जाओ
या फिर
मेरी दीवानगी को यूँ ही रहने दो,
याचनाओं के बल पर
प्रीति की रीत नहीं बना करती,
प्यार को प्रश्न की तरह सुलझाना  
मात्र एक बौद्धिक छलावा है.



भावनाओं के पुष्पों से,हर मन है सिज़ता
अभिव्यक्ति की डोर पर,हर धड़कन है निज़ता,
शब्दों की अमराई में,भावों की तरूणाई है 
दिल की लिखी रूबाई मे,एक तड़पन है निज़ता.

शुक्रवार, 28 जनवरी 2011

भोर आज छू गई

भोर आज छू गई हौले से
मुस्कराई दूब पर फैली नमी
चहचहाती चिड़ियों का वृंद गान
खिल गई है छटामयी ज़मीं

झूमती डालियों में नेह निमंत्रण
यादें संग हैं बस आपकी ही कमी
लालिमा लगा इतरा रह है आसमान
दौड़ गले आकर मिली धूप कुनकुनी

मंदिरों की घंटियॉ और मस्ज़िदों के अजान
दे रहे आशीष अनुपम प्रार्थनाएं हैं जमीं
नयन बने दीप मेरे आज प्रात:
नैवेद्य लिए गति मेरी है थमी

जाग उठा परिवेश ले अपना भेष
ज़िंदगी की लयबद्धता हो रही घनी
प्रीत का पग दौड़ चला उस ओर
ठौर है तुम्हारा जहां अहसास रेशमी.



भावनाओं के पुष्पों से,हर मन है सिज़ता
अभिव्यक्ति की डोर पर,हर धड़कन है निज़ता,
शब्दों की अमराई में,भावों की तरूणाई है
दिल की लिखी रूबाई मे,एक तड़पन है निज़ता.

गुरुवार, 27 जनवरी 2011

आपका चेहरा

आपका चेहरा ना देखा कुछ ना देखा
बोल की मिश्री ना तो कैसी मिठास
चांद चलता चांदनी ले चुलबुली
लहरें तट पर दौड़ती कर अट्ठहास

तृप्ति का अनुभव जो मरूस्थल करे
बदली भर बूंदों का पा अहसास
आपका रूप अप्रतिम बस गया
अब ना जीवन से चाहिए खास

सुरभित, सुगम, सुनहरा सौंदर्य है
लगे निज जलप्रपात जैसी प्यास
शबनमी अहसास में पुलकित पंखुड़ियां
सृष्टि को समेट लिया हो मधुमास

आपका चेहरा या मेरी दृष्टि है
खूबसूरती में कैसी यह तलाश
एक जीवन जी ल्न् की ललक
दूरियां कम कर हो सकें पास.


भावनाओं के पुष्पों से,हर मन है सिज़ता
अभिव्यक्ति की डोर पर,हर धड़कन है निज़ता,
शब्दों की अमराई में,भावों की तरूणाई है
दिल की लिखी रूबाई मे,एक तड़पन है निज़ता.

बुधवार, 26 जनवरी 2011

चाहतों की चुगलियां

चाहतों की चुगलियों की चाशनी
तुम भी तो चखती होगी रागिनी

एक मिठास पुष्प से भ्रमर उड़ाए
सूर्य रश्मियां निरखें बन कुनकुनी

ज़ुल्फ उड़ाने की दोषी अदा कहां
दे गई निज़ संदेशा हवा सनसनी

एक चिड़िया अलगनी पर चहचहाए
प्रीत प्रदर्शित करे हो बनी-ठनी

चाहतों की चुगलियों के चंगुल में
कल्पना, यथार्थ में रहे अनबनी.




भावनाओं के पुष्पों से,हर मन है सिज़ता अभिव्यक्ति की डोर पर,हर धड़कन है निज़ता, शब्दों की अमराई में,भावों की तरूणाई है दिल की लिखी रूबाई मे,एक तड़पन है निज़ता.