चल गुलाब ढल गुलाब
हलचल सा तू बन गुलाब
अंगुलियों के स्पर्श बतलाएं
पंखुड़ियों भाव लिपट अंझुराएं
छुवन से जाने इश्क़ नवाब
हलचल सा तू बन गुलाब
मेरी हलचल गीत ढल गई
मीत मेरी अतीत बन गई
उनके मन हो जतन गुलाब
हलचल सा तू बन गुलाब
शब्द यूं महको करें कुबूल
भावना में लिपटे हैं फूल
इन फूलों से सज हों माहताब
हलचल सा तू बन गुलाब।
धीरेन्द्र सिंह
10.02.2024
21.44