तीन बजे रात से तुम्हें सोचते रहा
जैसे नमाज़ी सेहरी में मशगूल
ईश्वर प्यार ही तो है, सब करें
चांद की ख्वाहिश लिए उसूल
भोर की मस्जिद की दिखें हलचलें
नमाज़ी की नमाज़ हो रही कुबूल
भोर की हलचलें आरम्भ हो चलीं
सेहरी मिलने इफ्तारी को दे रही तूल
दिल में आया तुम्हारा खयाल उठ गया
भोर पाकीज़गी के शोर में मशगूल
तुम भी किसी दुआ हेतु एहसासी सजदा
और रहमत हो मिल जाओ जैसे रसूल।
जैसे नमाज़ी सेहरी में मशगूल
ईश्वर प्यार ही तो है, सब करें
चांद की ख्वाहिश लिए उसूल
भोर की मस्जिद की दिखें हलचलें
नमाज़ी की नमाज़ हो रही कुबूल
भोर की हलचलें आरम्भ हो चलीं
सेहरी मिलने इफ्तारी को दे रही तूल
दिल में आया तुम्हारा खयाल उठ गया
भोर पाकीज़गी के शोर में मशगूल
तुम भी किसी दुआ हेतु एहसासी सजदा
और रहमत हो मिल जाओ जैसे रसूल।
आपकी कविताओं सदैव एक नवीनता होती है,,उपमाओं की,,जो कविता के विषय ('प्रेम'को जो की आदिम है, अनन्त है,चिर है शाश्वत है') को हर बार एक नए रूप मे प्रस्तुत कर देता है,,समसामायिक गतिविधियों के साथ आपकी कविताएं नवीनतम उपमाओं के साथ झिलमिलाती हैं। पाठक का मन इन नवीनताओं को पाकर झूम उठता है।
जवाब देंहटाएंसुन्दर सरस रचना के लिए आपका आभार