शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023

छुवन

 

तुम्हें अपनी बातें कहने लगे तो

तुमको लगे, मशवरा हो गया

 

अपने कथन में वचन सब समेटे

पुतला खड़ा, दशहरा हो गया

 

जहां से बही थी नदिया वो निर्झर

मंदिर बना फरफरा हो गया

 

जहां हमकदम संग झूमा गगन था

वहां धरती मिल मक़बरा हो गया

 

बहती हवा संग मिलो तुम कभी तो

खुश्बू बिखर, नभभरा हो गया

 

गया क्या अक्सर कहता है जीवन

छुवन एक थी, दर्दभरा हो गया।

 


धीरेन्द्र सिंह

02.12.2023

09.58

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें