इस तरह मन मेरे वह ग़दर कर गए
महाभारत सा मुझपर असर कर गए
युद्ध भावों का लंबे समय से है जारी
युक्ति, छल, कपट की उनकी तैयारी
मुझे चक्रव्यूह के नजर कर गए
महाभारत सा मुझपर असर कर गए
ना कृष्ण जैसे के हाथों में वल्गाएँ
ना अर्जुन सी धनुर्विद्या कामनाएं
निपट अकेला कर डगर धर गए
महाभारत सा मुझपर असर कर गए
युद्ध अनिवार्यता, है जीवन समाहित
स्वार्थ सर्वोच्च, लाभ का जिसमें हित
कौशल युद्ध जो सीखा बब्बर हो गए
महाभारत सा मुझपर असर कर गए
कैसे कह दूं है उनकी कोई यह चाल
लाभ व्यक्तिगत हेतु बनाया मुझे ढाल
चाहतों में फंस वह बसर कर गए
महाभारत सा मुझपर असर कर गए।
धीरेन्द्र सिंह
29.12.2023
15.59
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें