बुधवार, 26 जून 2024

अर्धनारीश्वर

 पनघट पर बालाओं की बदली सी चाल

मटकी भार संतुलन था या कान्हा तान


कटि पर गगरी कांधे मटकी थी सबकी

कंकड़ियां से फूटी मटकी बाला हंस दी

कान्हा दृष्टि चयन से उभरा एक गुमान

मटकी भार संतुलन था या कान्हा तान


लचक-मटक कर गोपियाँ, राह रिझाएं

एक कन्हैया सबका खेवैया, रोज बुझाएं

चंचलता थी शोखी थी और गहन सम्मान

मटकी भार संतुलन था या कान्हा तान


चलचित्र नायिका, विश्व सुंदरी गह गोपियाँ

पनघट बालाओं की लिए चाल युक्तियां

कटि तन लोच, उद्गम स्त्रोत, पनघट ज्ञान

मटकी भार संतुलन था या कान्हा तान।


धीरेन्द्र सिंह

25.06.2024

18.04



पनघट ज्ञान

 पनघट पर बालाओं की बदली सी चाल

मटकी भार संतुलन था या कान्हा तान


कटि पर गगरी कांधे मटकी थी सबकी

कंकड़ियां से फूटी मटकी बाला हंस दी

कान्हा दृष्टि चयन से उभरा एक गुमान

मटकी भार संतुलन था या कान्हा तान


लचक-मटक कर गोपियाँ, राह रिझाएं

एक कन्हैया सबका खेवैया, रोज बुझाएं

चंचलता थी शोखी थी और गहन सम्मान

मटकी भार संतुलन था या कान्हा तान


चलचित्र नायिका, विश्व सुंदरी गह गोपियाँ

पनघट बालाओं की लिए चाल युक्तियां

कटि तन लोच, उद्गम स्त्रोत, पनघट ज्ञान

मटकी भार संतुलन था या कान्हा तान।


धीरेन्द्र सिंह

25.06.2024

18.04



सोमवार, 24 जून 2024

मन रे कुहूक

 अच्छा, कहिए बात कहीं से

सच्चा करिए साथ यहीं से

व्योम भ्रमण नहीं भाता है

नात गाछ हरबात जमीं से


मन उभरा, रही संयत प्रतिक्रिया

कहे अभिव्यक्ति कोई कमी है

शब्द बोलते, है बात अधूरी

सत्य बोलना कहां कमी है 


अलसाए भावों को, आजाती नींद

अधखिले वाक्य कहें जैसे गमी है

पुलकना चहकना जिंदगी का चखना

मन रे कुहूक, ऋतुएं थमी हैं।


धीरेन्द्र सिंह

25.06.2024

11.05

नैन

शब्द और भाव

 शब्द लगाते भावनाओं की प्रातः फेरियां

स्तब्ध भाव उलझा ले रात्रि की टेरियां

 

प्रतिदिन देह बिछौना का हो मीठा संवाद

कोई करवट रहे बदलता कोई चाह निनाद

यही बिछौना स्वप्न दिखाए मीठी लोरियां

स्तब्ध भाव उलझा ले रात्रि की टेरियां

 

किसको बांधे चिपकें किससे शब्द बोध

शब्द भाव बीच निरंतर रहता है शोध

प्रेमिका सी चंचलता भावना की नगरिया

स्तब्ध भाव उलझा ले रात्रि की टेरियां

 

प्रेमी सा ठगा शब्द चंचल प्रेमिका भाव

शब्द हांफता बोल उठा पूरा कैसे निभाव

अवसर देख स्पर्श उभरा छुवन की डोरियां

स्तब्ध भाव उलझा ले रात्रि की टेरियां।

 

धीरेन्द्र सिंह

24.06.20२4

15.17

रविवार, 23 जून 2024

ठुड्डी पर चेहरा

कहां से कहां ढूंढ लेती है आप

हथेली पर ठुड्डी चेहरे का आब

रचना मेरी पाती प्रशंसा आपकी

दूं यहां धन्यवाद आपको जनाब

 

यूं लिखती भी हैं प्यारी कविताएं

भावों में तिरोहित लगें प्रीत ऋचाएं

समझ भी कहां पाए जग आफताब

दूं यहां धन्यवाद आपको जनाब

 

आज लिख रहा हूँ केवल आपको

हूँ मैं वैसा नहीं भाव को ढाँप दो

एक तिनका हूँ लहरें हैं लाजवाब

दूं यहां धन्यवाद आपको जनाब।

 

धीरेन्द्र सिंह

23.06.2024

11.16



नौका बाती

 अपनी अठखेलियों का समंदर बनाइए

बिन पाल नौका का भ्रमण फिर कराइए

यह आपकी है कुशलता और विशिष्टता

किनारे खड़ा मन न और भरमाइए


लहरों की चांदनी सा होगा भाव नृत्य

एक-दूजे के होंगे पूरक निज कृत्य

जल कंपन की भावनाओं को समझाइए

किनारे खड़ा मन न और भरमाइए


अस्तित्व के विकास में है व्यक्तित्व गूंज

कामनाएं मेरी रहीं, आपका निजत्व पूज

एक अर्चना है नौका बाती तो सुलगाईए

किनारे खड़ा मन न और भरमाइए।


धीरेन्द्र सिंह

23.06.2024

16.05