अपने कर्मों में छुपा कर हसरतें सारी
राह जीवन के हम चलते रहे हरदम
लक्ष्य से छूटा ना कभी साथ मेरा
छोड़ कर साथ मेरा बढ़ते रहे हमदम
एक सिद्धांत, एक आदर्श और नैतिकता
दोस्त कहते रहे इसको एक वहम
तरक्की और तरक्की की प्यास लिए
सभी राहों पर चले लोलुपता के कदम
सफलता ही जहाँ की है पहचान बनी
सफलता पाने के हैं अजीब जतन
टूट जाता है, झुक जाता व्यक्तित्व
लोग कहते हैं वाह क्या है रतन
अपनी राहों पर चलनेवाले हैं अलग
सफल होते हैं ले अपना दमख़म
वक्त करता है दर्ज नाम उनका
पर ऐसे लोग अब होते हैं कम.
अभिव्यक्ति की डोर पर,हर धड़कन है निज़ता,
शब्दों की अमराई में,भावों की तरूणाई है
दिल की लिखी रूबाई मे,एक तड़पन है निज़ता.
सतत प्रयास से ही सफलता मिलती है ..अच्छी प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंher shabd mein satya ka ansh hai... jis chij se vyakti palayan karta hai, kahta hai-vaham hai
जवाब देंहटाएंसिद्धांत, आदर्श और नैतिकता ही सफलता की कुंजी हैं .. सुन्दर रचना..
जवाब देंहटाएं